कोटा। रिश्वत मांगने के दो साल पुराने मामले में कोटा देहात एसीबी की टीम ने जयपुर डिस्कॉम के स्टोरकीपर को गिरफ्तार किया। जिसे एसीबी कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजने के आदेश दिए। आरोपी स्टोरकीपर पंकज त्रिपाठी पिछले दो महीने फरार था।
कोटा देहात एसीबी के एडिशनल एसपी गोपाल सिंह कानावत ने बताया कि आरोपी स्टोरीकीपर पंकज त्रिपाठी बूंदी जिले के लाखेरी के सहायक अभियंता विद्युत विभाग कार्यालय में कार्यरत था। जिसने अक्टूबर 2022 में नया ट्रांसफार्मर देने की एवज में परिवादी से 3 हजार की रिश्वत मांगी थी। परिवादी ने इसकी शिकायत एसीबी चौकी में दी थी। शिकायत पर ट्रेप आयोजन किया गया। लेकिन कार्रवाई की भनक व शक हो जाने के कारण आरोपी ने रिश्वत नहीं ली। जांच में रिश्वत मांगने की पुष्टि होने के बाद आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।
एसीबी देहात सीआई राजपाल सिंह ने बताया कि अक्टूबर महीने में आरोपी के खिलाफ अभियोजन स्वीकृति जारी हुई थी। जिसके बाद आरोपी को 24 अक्टूबर को नोटिस तामील करवाया गया। नोटिस के बाद भी आरोपी उपस्थित नहीं हुआ। करीब दो महीने से आरोपी फरार था। जिसे गिरफ्तार करके कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने आरोपी पंकज त्रिपाठी को 17 जनवरी तक न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजने के आदेश दिए है।