Explore

Search

October 31, 2025 3:49 pm


कोटा में मजाक मस्ती में नाबालिग के चाकू मारा : सिर में चोट लगी, हड्डी में फ़्रैक्चर हुआ, ICU में भर्ती

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

कोटा। शहर के गुमानपुरा थाना क्षेत्र के कोटडी इलाके में नाबालिग पर चाइना के चाकू से हमला करने का मामला सामने आया है। गंभीर घायल अवस्था में परिजनों ने उसे एमबीएस अस्पताल में भर्ती करवाया। बताया जा रहा है कि कॉलोनी में आपस में खेलते हुए झगड़ा हुआ। तभी दूसरा बच्चा चाकू लेकर आया और सिर में मार दिया। घायल बच्चा 8वीं कक्षा में पढ़ता है।

बच्चे के मामा शकील ने बताया कि रात 8 बजे घर के बाहर गली में सभी बच्चे खेल रहे थे वो खुद वहीं पर अलाव जलाकर हाथ ताप रहे थे। सभी बच्चे मस्ती मजाक कर रहे थे। दूसरे बच्चे से आपस में बहस बाजी होने लगी तो कॉलोनी के एक नाबालिग बच्चे ने मेरे भांजे के सिर में चाइना के चाकू से जोरदार वार किया। चाकू सिर के अंदर तक घुस गया वो वही गिर गया। हमें पता लगा तुरंत उसे एमबीएस हॉस्पिटल लेकर आए यहां पर आईसीयू वार्ड में उसका इलाज चल रहा है।

एमबीएस हॉस्पिटल के न्यूरो सर्जन डॉ.एसएन गौतम ने बताया कि 12 साल बच्चों को लेकर आए जिसके सिर में गंभीर चोट लगी हुई थी। सिर की हड्डी में भी फ्रैक्चर हुआ है अभी वह स्टेबल है, इलाज जारी है।

गुमानपुरा थाना अधिकारी अनिल टेलर ने बताया कि इस मामले में जानकारी नहीं है। परिजनों द्वारा शिकायत देने पर कार्रवाई की जाएगी।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर