बारां। जिले की छीपाबड़ौद थाना पुलिस ने 12 किलो 720 ग्राम गांजे के हरे पौधे के साथ एक आरोपी गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
एसपी राजकुमार चौधरी ने बताया कि अवैध कार्यों जुआ सट्टा, अवैध शराब बिक्री, अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत एएसपी राजेश चौधरी के निर्देशन व डीएसपी विकास कुमार के सुपरविजन में छीपाबड़ौद थानाधिकारी कल्याण सिंह के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई।
टीम मुखबिर की सूचना पर गुराड़ी निवासी पृथ्वीराज पुत्र बाबूलाल मीणा के मकान पर पहुंची। जहां पर मकान के चौक में गांजे के पौधे लगे हुए मिले। जिस पर आरोपी पृथ्वीराज मीणा को गिरफ्तार कर लिया। मौके से अवैध गांजा के 12 किलो 720 ग्राम पौधे जब्त किए गए। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की जांच सारथल थानाधिकारी के सुपुर्द की गई है।
कार्रवाई के दौरान पुलिस टीम में थानाधिकारी कल्याणसिंह, हैड कॉन्स्टेबल कुलदीप सिंह, रामलाल, राहुल, श्याम, नादानसिंह, कंवरपाल सिंह, अनिल, धारासिंह, गोविन्द सिंह, सत्येन्द्र सिंह, ऋतुराज महिला कॉन्स्टेबल आदि शामिल रहे।