पाली। जिले में जमीन विवाद को लेकर एक 45 साल की महिला को उसके ही रिश्तेदारों ने बेरहमी से मारपीट की। जिसमें उसके सिर और हाथ में गंभीर चोटें आईं। इलाज के लिए उसे पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लाया गया। जहां महिला के सिर और हाथ पर करीब 20 टांके लगाए गए। फिलहाल महिला का उपचार जारी है।
जानकारी के अनुसार घटना पाली शहर के निकट स्थित मंडिया गांव में हुई। जमीन विवाद को लेकर चल रहे झगड़े के कारण सोमवार को मंडिया गांव निवासी केली देवी पत्नी पूसाराम पर उसके जेठ व अन्य लोगों ने लाठियों से हमला कर दिया।
मारपीट की इस घटना में केली देवी के सिर पर गंभीर चोट आई। परिजन घायल को इलाज के लिए पाली के बांगड़ हॉस्पिटल पहुंचे। जहां महिला के फटे सिर में डॉक्टर ने टांके लगाए। फिलहाल महिला का उपचार जारी है।
घटना को लेकर महिला के पति पूसाराम ने बताया कि जमीन को लेकर उसका अपने भाई से विवाद चल रहा है। इससे नाराज होकर आज उसकी पत्नी को अकेला देख उस पर हमला किया।