Explore

Search

February 5, 2025 10:14 am


लेटेस्ट न्यूज़

पाक जायरीनों को लेकर पुलिस अलर्ट : पाकिस्तान सरकार की करेंगे चादर पेश, एसपी ने स्कूल का किया निरीक्षण

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

अजमेर। ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के 813वें उर्स के अवसर पर पाकिस्तानी जायरीन का एक विशेष दल कल सुबह तड़के अजमेर पहुंचेगा। लगभग 100 के करीब जायरीन स्पेशल ट्रेन से अजमेर आ रहे हैं। पाक जायरीनों के ठहरने और सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है। सोमवार को अजमेर एसपी वंदिता राणा ने व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए सेंट्रल गर्ल्स स्कूल का निरीक्षण किया और अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए।

एसपी वंदिता राणा ने जायरीनों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पुलिस कर्मियों को गाइडेंस दी। पुलिस प्रशासन ने पूरी सतर्कता बरतते हुए सुरक्षा व्यवस्था को चक चौबंद बनाया है, ताकि जायरीन अपनी धार्मिक रसमें शांति और सहजता से अदा कर सकें।

ख्वाजा गरीब नवाज के उर्स में हर साल दुनिया भर से लाखों जायरीन शामिल होते हैं। पाकिस्तानी जायरीनों का यह जत्था इस आयोजन का अहम हिस्सा है। अजमेर में पाक जायरीनों को लेकर स्थानीय प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है। पार्क जायरीन पाकिस्तान सरकार की चादर 813वें उर्स के मौके पर दरगाह में पेश करेंगे।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर