अजमेर। ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के 813वें उर्स के अवसर पर पाकिस्तानी जायरीन का एक विशेष दल कल सुबह तड़के अजमेर पहुंचेगा। लगभग 100 के करीब जायरीन स्पेशल ट्रेन से अजमेर आ रहे हैं। पाक जायरीनों के ठहरने और सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है। सोमवार को अजमेर एसपी वंदिता राणा ने व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए सेंट्रल गर्ल्स स्कूल का निरीक्षण किया और अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए।
एसपी वंदिता राणा ने जायरीनों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पुलिस कर्मियों को गाइडेंस दी। पुलिस प्रशासन ने पूरी सतर्कता बरतते हुए सुरक्षा व्यवस्था को चक चौबंद बनाया है, ताकि जायरीन अपनी धार्मिक रसमें शांति और सहजता से अदा कर सकें।
ख्वाजा गरीब नवाज के उर्स में हर साल दुनिया भर से लाखों जायरीन शामिल होते हैं। पाकिस्तानी जायरीनों का यह जत्था इस आयोजन का अहम हिस्सा है। अजमेर में पाक जायरीनों को लेकर स्थानीय प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है। पार्क जायरीन पाकिस्तान सरकार की चादर 813वें उर्स के मौके पर दरगाह में पेश करेंगे।