सीकर। खाटूश्यामजी के दर्शन कर वापस अजमेर जा रहे श्रद्धालुओं से लूट व मारपीट करने का मामला सामने आया है। बदमाशों ने श्रद्धालुओं की गाड़ी घेरकर उनके साथ मारपीट की ओर हजारों का कैश लूटकर भाग गए। घटना सीकर के सदर थाना क्षेत्र की है।
पुलिस को दी रिपोर्ट में भरत कुमार वैष्णव (31) निवासी फुलिया कला (भीलवाड़ा) ने बताया कि वह अल्टो कार से अपने दोस्त शिवराज व अजय मीणा के साथ खाटूश्यामजी दर्शन करने के लिए आए हुए थे। वह देर रात को खाटूश्यामजी में बाबा श्याम के दर्शन कर वापस लोसल रोड से किशनगढ़, अजमेर जा रहे थे। रात के करीब 11 बजे कांसली गांव पहुंचे तो सड़क पर दो-तीन लड़के हाथ में डंडे लेकर खड़े थे। जिन्होनें उनकी गाड़ी के आगे बैरिकेडिंग कर गाड़ी रुकवा ली। जब बदमाश गाड़ी के नजदीक आने लगे तो भरत ने गाड़ी भगा ली।
इस दौरान बदमाशों ने अल्टो गाड़ी से उनका पीछा किया। इसके बाद श्रद्धालुओं की गाड़ी एक कच्चे रास्ते से होकर नीचे उतर गई। तभी सामने से बदमाशों की एक और गाड़ी आ गई। तब बदमाशों ने श्रद्धालुओं को हथियार दिखाकर नीचे उतार लिया और उनसे 11 हजार कैश, घड़ी व अन्य सामान लूट लिया। जिसके बाद बदमाशों ने उनके साथ मारपीट की।
बदमाशों ने शिवराज की टांगे भी तोड़ दी। जब श्रद्धालुओं ने शोर मचाया तो आस-पास के लोग आ गए जिसके बाद बदमाश मौके से भाग गए। लोग घायलों को बाइक पर बैठाकर सीकर के एसके हॉस्पिटल लेकर आए। जहां उन्हें एडमिट कर लिया गया। फिलहाल पुलिस ने शिकायतकर्ता की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की जांच हेड कांस्टेबल शौकीन खान कर रहे हैं।