Explore

Search

July 7, 2025 8:34 am


ठगों के गढ़ में पहल : ठगी नहीं करने का संकल्प लेकर फर्जी सिम व मोबाइल जलाए

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

डीग। जिले के मेवात के पालड़ी गांव के लोग साइबर ठगी के मामलों में पकड़े जाते रहे हैं। अब आईजी राहुल प्रकाश की पहल के बाद जिम्मेदार लोगों ने सोमवार को अनोखा कदम उठाया, जहां साइबर ठगी के खिलाफ लड़ाई लड़ने के लिए 300 मोबाइल फोन और 500 सिम कार्ड को आग में जला कर भविष्य में साइबर ठगी नहीं करने का संकल्प लिया। इस संबंध में डीग एसपी राजेश मीणा ने बताया कि पुलिस के प्रयास करगर साबित हो रहे हैं ग्रामीण का कार्य स्वागत योग्य है। मेवात के अन्य गांवों में भी लोगों को आगे आना चाहिए।

डीग जिले के मेवात के पालड़ी गांव में 29 दिसंबर को कामां थानाधिकारी मनीष शर्मा की मौजूदगी में पालड़ी, कनवाडी, सतवास के लोगों की पंचायत हुई थी। पंचायत में निर्णय लिया है कि साइबर ठगी व गौ तस्करी करने वाले आरोपी को पड़कर पुलिस के सुपुर्द करेंगे। ठगी के काम में आने वाले सिम व मोबाइल जला देगें। इसके लिए एक 15 सदस्यों की निगरानी कमेटी बनाई गई ।

15 सदस्य निगरानी कमेटी ने घर-घर जाकर लोगों से 7 दिन में 300 फर्जी मोबाइल फोन और 500 एमपी की फर्जी सिम एकत्रित कर उन्हें हथोड़ा से तोड़कर जलाया गया। गांवों में लगभग जनसंख्या दस हजार है, लेकिन कनवाडी में 99, सतवास में 320 और पालड़ी में 234 अपराधिक मामलों में आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं।

उदयपुर : फर्जी खाते खुलवाकर हड़पते थे पैसा, तीन गिरफ्तार

ऑनलाइन गेमिंग एप (सट्टा) के खिलाफ शहर में 7 दिन में दूसरी बड़ी कार्रवाई हुई। डीएसटी और हिरणमगरी थाना पुलिस ने ऑनलाइन गेमिंग से ठगने वाली महिला बैंक कर्मचारी समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मुख्य आरोपी आयुष सारस्वत भी बैंककर्मी था, उसने एक माह पहले ही निजी बैंक की नौकरी छोड़ी थी। उसने साथी महिला बैंककर्मी पूजा प्रजापत को अपने साथ इस काम में जोड़ा।

वह खातों की गोपनीय जानकारी निकालकर देती थी। इनका तीसरा साथी राजेंद्र मीणा लोगों के दस्तावेजों से उनके नाम पर फर्जी खाते खुलवा कर मुख्य आरोपी को किराये पर देता था। आरोपियों के कब्जे से 331 मोबाइल सिम कार्ड, 147 मुहर , 14 मोबाइल, 4-4 डेबिट कार्ड व पास बुक, एक लेपटॉप, सट्टे के हिसाब की डायरी और कार जब्त की गई है।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर