Explore

Search

January 19, 2025 2:38 am


लेटेस्ट न्यूज़

आटा चक्की में करंट आने से युवक की मौत : घर में अकेला था, भाई आया तो चक्की से चिपका मिला

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

अजमेर। आटा चक्की में करंट आने से युवक की मौत हो गई। हादसे में समय युवक अकेला था। इस कारण काफी देर बाद करंट लगने का पता चला। हादसा हाथीपट्टा ​​​​​​क्षेत्र का है। श्रीनगर पुलिस थाने के एएसआई हनुमान लाल ने बताया- ग्राम हाथीपट्टा निवासी नेहरू सिंह (30) पुत्र मदन सिंह रावत अपनी घरेलू आटा चक्की में गेहूं पीसने का काम कर रहा था। उस दौरान आटा चक्की में करंट आने से चक्की के चिपक गया, जिससे मौके पर ही मौत हो गई।

युवक उस समय घर पर अकेला ही था। उसका मकान एकांत में होने से काफी समय तक युवक की मौत का पता नहीं चला। मृतक का भाई ट्रेलर चालक घनश्याम घर आया। तब कमरे का बल्ब चालू था। उसने पुलिस को सूचना दी।

चक्की का बोर्ड जला था

कुछ दिन पहले बरसात के समय मृतक के घर के पास ही आकाशीय बिजली गिरी थी, जिससे आटा चक्की का बोर्ड जल गया था। संभवतया आटा चक्की को चालू करते ही करंट प्रवाहित हो गया। पुलिस ने मृतक युवक के शव का श्रीनगर चिकित्सालय में पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर