Explore

Search

July 7, 2025 1:50 pm


बच्चों को बांटी पतंगें, दिया सांस्कृतिक संदेश : विकल्प इंडिया सोसायटी और बजरंग सेना के संयुक्त प्रयास से हुआ आयोजन

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

जयपुर। विकल्प इंडिया सोसायटी और बजरंग सेना के संयुक्त प्रयास से गुरुवार को विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें 300 से अधिक स्कूली बच्चों को पतंगें वितरित की गईं। इस कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों को भारतीय संस्कृति, परंपराओं और त्योहारों के महत्व से अवगत कराना था।

कार्यक्रम के दौरान बजरंग सेना के अध्यक्ष शशिकांत शर्मा ने कहा- आज के समय में नई पीढ़ी को हमारे सनातन धर्म और संस्कृति से परिचित कराना बहुत आवश्यक है। यदि हम स्वयं बच्चों को इन परंपराओं के बारे में नहीं बताएंगे, तो यह जिम्मेदारी कौन निभाएगा? यह हमारा कर्तव्य है कि हम बच्चों को हमारी संस्कृति के मूल्यों से जोड़ें।

कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों को भारतीय त्योहारों और परंपराओं का महत्व समझाने के लिए प्रेरणादायक प्रस्तुतियां दी गईं। इन कार्यक्रमों के माध्यम से बच्चों में भारतीय संस्कृति और सनातन धर्म के प्रति जागरूकता लाने का प्रयास किया गया।

विकल्प इंडिया सोसायटी के वरिष्ठ सदस्य संजय कटारा ने कहा- हमारा संगठन समय-समय पर ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन करता रहा है, ताकि बच्चों को भारतीय संस्कृति और सनातन धर्म से जोड़कर उनमें नैतिक और सामाजिक जिम्मेदारियों का विकास किया जा सके।

इस आयोजन में बजरंग सेना के राजस्थान प्रांत अध्यक्ष शशिकांत शर्मा, रवि सैनी, ममता ब्रह्मभट्ट, श्यामलता शर्मा, और अशोक शर्मा ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। इन गणमान्य व्यक्तियों ने कार्यक्रम के सफल आयोजन में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। कार्यक्रम में भाग लेने वाले बच्चों और उनके अभिभावकों ने इस पहल की सराहना की और इसे एक प्रेरणादायक प्रयास बताया। बच्चों ने पतंगों के साथ आसमान में अपनी खुशियों को उड़ाते हुए भारतीय त्योहारों के प्रति गहरी रुचि दिखाई। इस कार्यक्रम ने न केवल बच्चों को आनंदित किया बल्कि उन्हें भारतीय संस्कृति और त्योहारों की महत्ता को समझने का अवसर भी प्रदान किया।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर