अजमेर। उर्स में मोबाइल चोरी करने वाले 4 आरोपियों को दरगाह थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 7.50 लाख रुपए कीमत के 28 मोबाइल बरामद किए गए हैं। आरोपियों के द्वारा भीड़ का फायदा उठाकर वारदात को अंजाम दिया गया था। सभी आरोपी मध्यप्रदेश से अजमेर में वारदात करने के लिए पहुंचे थे।
दरगाह थाना प्रभारी नरेंद्र जाखड़ ने बताया कि ख्वाजा साहब के उर्स को ध्यान में रखते हुए अजमेर एसपी वंदिता राणा के निर्देश पर थाने में एक टीम का गठन किया गया और उर्स में सक्रिय होने वाले चोर गिरोह पर निगरानी रखने के निर्देश दिए गए थे। इसी के तहत टीम ने मुखबिर की सूचना पर चार संदिग्ध युवकों को पकड़ा था। जिन्होंने कई वारदातें करना स्वीकार किया।
थाना प्रभारी ने बताया कि इसके बाद टीम ने कार्रवाई करते हुए जबलपुर मध्य प्रदेश निवासी जावेद खान(25), मोहम्मद नावेद(21), मोहम्मद समीर(20) और सोहेत उर्फ सोहित(20) को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से 7 लाख 50 हजार रुपए कीमत के 28 ब्रांडेड मोबाइल जप्त किए गए हैं। आरोपियों के द्वारा भीड़ का फायदा उठाकर वारदात को अंजाम दिया जाता था।
थाना प्रभारी ने बताया कि इससे पहले भी दरगाह थाना पुलिस ने कार्रवाई कर कई बदमाशों को गिरफ्तार किया था। अब तक दरगाह थाना पुलिस ने 13 लाख 80 हजार रुपए कीमत के 49 मोबाइल बरामद किए जा चुके हैं।