(बद्रि लाल माली) गुरला:-स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल बागौर ( मांडल) के कक्षा 10 में अध्ययनरत छात्र आयुषराज शर्मा का रांची (झारखंड ) में 68 वी राष्ट्रीय एटलेटिक्स प्रतियोगिता ,में 1500 मीटर दौड़ के लिए चयन हुआ हे।
आयुषराज शर्मा कारोई निवासी भोजराज शर्मा ने बच्चे की सफलता का श्रेय स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल बागौर के प्रधानाचार्य और समस्त स्टाफ के मेहनत का परिणाम बताया ।
Author: AKSHAY OJHA
namasterajsthan