Explore

Search

February 5, 2025 6:19 pm


लेटेस्ट न्यूज़

‘टिकट देते वक्त देखते हैं, कौनसी जाति विधानसभा में प्रभावी’ : कैबिनेट मंत्री बोले- यही आधार माना जाता है; कहा- हम चाहते हैं सभी जातियां आगे बढ़े

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

कोटा। कैबिनेट मंत्री कन्हैयालाल चौधरी ने कहा कि वैसे तो भाजपा जाति प्रथा पर ध्यान नहीं देती। टिकट देते वक्त यह देखा जाता है कि कौनसी विधानसभा में कौनसी जाति ज्यादा प्रभावी है। टिकट देते वक्त यह आधार माना जाता है। हम चाहते हैं कि सभी समाज आगे बढ़े। सभी समाजों को प्रतिनिधित्व मिले। सभी समाज आगे बढ़ेंगे। तभी देश आगे बढ़ेगा। सबको साथ लेकर चलेंगे तो देश आगे बढ़ेगा। मंत्री कन्हैयालाल चौधरी ने तलवंडी स्थित श्रीतेजाजी जाट मंदिर ट्रस्ट जाट समाज कोटा की नई कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत की।

जहां बेटियां पढ़तीं हैं वो समाज आगे जाता है

मीडिया से बातचीत में कैबिनेट मंत्री कहा कि कोई भी समाज शिक्षा की वजह से आगे बढ़ता है। जहां बेटियां पढ़ती है वो समाज बहुत आगे जाता है। शिक्षा में जागृति लाने के लिए समाज के लोग काम कर रहे हैं। कोटा, बूंदी, बारां, झालावाड़ (हाड़ौती संभाग) में पहले जाट समाज नहीं था। धीरे-धीरे माइग्रेट होने के बाद सभी समाजों को साथ लेकर अच्छा काम किया। देश प्रगति करनी है, राजस्थान को आगे बढ़ाना है। देश की बेटियों को आगे बढाना जरूरी है।

बोले- पानी की समस्या नहीं आने देंगे

उन्होंने कहा कि आने वाले गर्मी के सीजन में जो भी चुनौती होगी,उसको पूरा करेंगे। राजस्थान की जनता को पानी की दिक्कत नहीं आने देंगे। अच्छी व्यवस्था करेंगे जो हमारे पास पानी उपलब्ध उसका सदुपयोग करेंगे। कार्यक्रम में हरियाणा प्रदेश भाजपा प्रभारी डॉ.सतीश पूनियां,कुलपति गुरुकुल कांगडी यूनिवर्सिटी हरिद्वार,सतपाल सिंह,पदमश्री देवेंद्र झांझड़िया,विधायक डॉ.विकास चौधरी,राजेन्द्र सिंह पूर्व जिला जज सहित समाज के जनप्रतिनिधि,अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर