Explore

Search

January 19, 2025 1:58 am


लेटेस्ट न्यूज़

एडीए ने जेसीबी से तोड़ा अवैध निर्माण : पीड़ित बोला-1987 से बना, पहले सिजिंग कर दी और नहीं दिया कोई नोटिस

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

अजमेर। अजमेर विकास प्राधिकरण ने आनासागर किनारे बने एक निर्माण को तोड़ने की कार्रवाई की। जेसीबी की सहायता से एडीए दल ने अवैध निर्माण बताकर ये कार्रवाई की। वहीं पीड़ित का कहना है कि 1987 से बना है और पहले सिजिंग कर दी। कोई नोटिस तक नहीं दिया गया।

पीड़ित हीरालाल डिडवानिया का अवैध निर्माण तोड़ा गया। बताया जाता है कि 1200 गज पर कब्जा है और पट्‌टा 1097 गज का है। ऐसे में अवैध रूप से निर्माण किया गया ज्यादा जमीन का हिस्सा तोड़ा गया। एडीए तहसीलदार सुनीता चौधरी, जेईएन मनोज कुमार, गिरदावर संजीव गुप्ता सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

सिजिंग पर विधायक भी जता चुकी नाराजगी, उपायुक्त को हटाया

नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने 8 नवम्बर को सर्किट हाउस में जनसुनवाई की। जनसुनवाई में पहुंची अजमेर दक्षिण विधायक अनिता भदेल आक्रोशित नजर आई। उन्होंने अजमेर विकास प्राधिकरण की पिछले महीने आनासागर किनारे की गई कार्रवाई के दोरान गैस गोदाम को सीज करने को गलत बताया। उन्होंने मंत्री से शिकायत की कि प्राधिकरण द्वारा गैस गोदाम की स्वीकृति देने, फ्री होल्ड पट्टा देने के बावजूद इसे सीज किया गया है। ना तो नोटिस दिया गया और ना ही कागज देखे जा रहे हैं।

परमीशन है, कन्वर्जन है, इसके बावजूद अधिकारी मनमानी कर रहे हैं। उन्होंने प्राधिकरण के उत्तर जोन के उपायुक्त भरत गुर्जर पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए। यह भी कहा कि यदि जनप्रतिनिधि काम के लिए फोन करते हुए कहता है कि अब फोन करवाया है तो इसके लिए अब 50 हजार रुपए लगेंगे। विधायक ने कहा कि चोर है, उचक्का है, मैं मारूंगी पकड़कर।

विधायक भदेल की शिकायत के बाद शुक्रवार को अजमेर विकास प्राधिकरण आयुक्त नित्या के. ने उपायुक्त (डीसी) के जोन बदल दिए। जारी आदेश के अनुसार सूर्यकांत शर्मा को उपायुक्त जोन उत्तर लगाया गया है। जोन उत्तर में रहे भरतराज काे किशनगढ़ जोन का उपायुक्त बनाया गया।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर