Explore

Search

January 17, 2025 7:46 pm


लेटेस्ट न्यूज़

मेवाड़ टॉक फेस्ट का आगाज : साहित्य, कला और संगीत का होगा का संगम, प्रसिद्ध साहित्यकार चर्चा के लिए पहुंचे राजसमंद

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

राजसमंद। जिले में आज मेवाड़ टॉक फेस्ट 3.0 का आगाज हुआ।दो दिवसीय कार्यक्रम के तहत साहित्यकारों की चौपाल लगेगी जहां साहित्य, कला, संगीत व संवाद का संगम होगा। शहर के भिक्षु निलियम परिसर में आयोजित कार्यक्रम में भारत के स्व की कहानी थीम पर देश के प्रसिद्ध साहित्यकार चर्चा के लिए पहुंचे है। आज सुबह उद्घाटन सत्र में ठाकुरजी की आराधना में मनस्वी व्यास मंदिर हवेली संगीत प्रस्तुत किया और अंजली जुयल ने रश्मिरथि का पाठ किया। ‘‘भारत के स्व की कहानी’’ विषय पर बीज भाषण सुरेंद्र सिंह राव मृत्युंजय करेंगे।

दूसरे सत्र में ‘‘सिनेमा व समाज‘‘ विषय पर होने वाले पैनल डिस्कशन में फिल्म निर्माता विवेक शर्मा, लेखक मुरारी गुप्ता व संगीतकार एकार्थ से प्रोफेसर अमिताभ वार्ता करेंगे। समानांतर सत्र में 4 मिनट की अवधि की स्टोरी टेलिंग प्रतियोगिता और मेवाड़ के ऐतिहासिक व धार्मिक स्थल के दृश्य पर ड्राइंग प्रतियोगिता आयोजित होगी। लेखक की बात सत्र में अमित वर्मा अपनी पुस्तक दीनदयाल उपाध्याय पर चर्चा करेंगे।

अपरान्ह चर्चा सत्र में ‘‘स्व’’ के उद्घोषक स्वामी विवेकानंद विषय पर वार्ता होगी, जिसमें लेखक उमेश चौरसिया, डॉ. स्वतंत्र कुमार व भूपेंद्र जोशी से प्रोफेसर कुंजन आचार्य चर्चा करेंगे। प्रेरक सत्र में जेएनयू प्रोफेसर डॉ. राजेश जांगिड़ वॉलंटियर्स को अध्ययन एवं प्रबंधन पर मार्गदर्शन प्रदान करेंगे। नाइट स्टेज सत्र में स्वामी विवेकानंद जयंती की पूर्व संध्या पर केएल कलावत के निर्देशन में नाटिका का मंचन होगा।

 

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर