Explore

Search

January 17, 2025 7:01 pm


लेटेस्ट न्यूज़

18 ASI, 42 हेड कॉन्स्टेबल के तबादले : 151 कॉन्स्टेबल को भी बदला, एक एएसआई व 4 कॉन्स्टेबल का ट्रांसफर निरस्त

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

झुंझुनूं। जिले के पुलिस थानों समेत अन्य स्थानों पर पर कार्यरत एएसआई, हेड कॉन्स्टेबल व कॉन्स्टेबलों के तबादले किए गए हैं। एसपी शरद चौधरी ने 18 एएसआई, 42 हेड कॉन्स्टेबल व 151 कॉन्स्टेबलों के तबादले किए हैं।

जबकि एक एसआई व चार कॉन्स्टेबलों के तबादले निरस्त किए हैं। एएसआई रामेश्वरलाल को कोतवाली से बुहाना, सुभाष चन्द्र सिंहाग को सदर से मलसीसर, सज्जनसिह मीणा को बगड़ से गुढ़ागौडजी, गुढ़ागौड़जी स्थानांतरित हाल मलसीसर से कृपाल सिंह को नवलगढ, संत कुमार को धनूरी से गुढ़ागौडजी भेजा गया है।

वहीं नरेन्द्रसिंह को मण्डावा से कोतवाली, महेश कुमार को बिसाऊ से सिंघाना, कल्याणसिंह को पुलिस लाइन से यातायात शाखा झुंझुनूं, रणवीर सिंह को मंड्रेला से त्वरित अनुसंधान निस्तारण दल झुंझुनूं, स्थानांतरित राजपाल को मुकुंदगढ़ से गुढ़ागौड़जी, स्थानांतरित कैलाश सिंह को मुकुन्दगढ से गुढ़ागौडजी भेजा है।

साथ ही हजारीलाल को गुढ़ागौडजी से बगड़, रतनलाल को पुलिस लाइन से मुकुन्दगढ, मुबारिक अली को मुकुन्दगढ से पुलिस नियंत्रण कक्ष झुंझुनूं, रामपतसिंह को बिसाऊ से बुहाना, सत्यप्रकाश को सुलताना से मंड्रेला, सुमेरसिह को गोठड़ा से कोतवाली, स्थानांतरित राजेन्द्र कुमार मीणा को बिसाऊ से चनाना चौकी लगाया गया है।

धनूरी तबादला किए गए ओमप्रकाश को कोतवाली यथावत रखा गया है। इसके अलावा हेड कॉन्स्टेबलों व 151 कॉन्स्टेबलों का तबादला किया कर इधर-उधर लगाया है। चार कॉन्स्टेबल नरेश, महिला कॉन्स्टेबल रोशन, श्रवण व नन्छूराम का तबादला निरस्त किया गया है।

गौरतलब है कि गुरुवार को सात एएसआई, 17 हेड कॉन्स्टेबल और 46 कॉन्स्टेबलों के तबादले किए गए थे।

 

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर