धौलपुर। केंद्रीय जल शक्ति राज्य मंत्री राजभूषण चौधरी सोमवार को दो दिवसीय दौरे पर धौलपुर पहुंचे। सर्किट हाउस में भाजपा नेताओं और संगठन पदाधिकारियों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। मंत्री ने जिला प्रशासन के साथ बैठक की, मेडिकल कॉलेज और नए जिला अस्पताल का निरीक्षण किया।
अस्पताल में भर्ती मरीजों से बातचीत कर उन्होंने स्वास्थ्य सुविधाओं का फीडबैक लिया और व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त किया। चिकित्सकों की सराहना करते हुए उनका हौसला बढ़ाया। मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश का चहुंमुखी विकास हो रहा है। स्वास्थ्य, शिक्षा, बिजली, पानी और सड़क जैसे हर क्षेत्र में सरकार सराहनीय कार्य कर रही है।
दो दिवसीय दौरे के दौरान मंत्री ग्रामीण क्षेत्र के सरकारी अस्पतालों और आंगनबाड़ी केंद्रों का भी निरीक्षण करेंगे। जिला अध्यक्ष सत्येंद्र पाराशर के अनुसार मंगलवार को वे जनसुनवाई भी कर सकते हैं। केंद्रीय मंत्री सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की प्रगति का जायजा भी लेंगे और प्रशासन से इस संबंध में फीडबैक लेंगे।