Explore

Search

August 6, 2025 6:11 pm


जालोर में पतंगों और तिल के पकवानों की जमकर खरीद :  बच्चों में डोरेमोन बड़ों में पुष्पा कैरेक्टर वाली पतंग का क्रेज

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

जालोर मकर संक्रांति का पर्व मंगलवार को मनाया जाएगा। जालोर में पतंग-डोर का बाजार सजा है। लोग जमकर पतंगों और चरखों की खरीदारी कर रहे हैं। हालांकि प्रशासन ने सुबह-शाम 2-2 घंटे पतंग उड़ाने पर पाबंदी लगाई है। इसके अलावा चाइनीज या धातु मिश्रित मांझें की खरीद-बिक्री पर भी पूरी तरह रोक लगाई गई है।

इस बार बाजार में बच्चों के लिए छोटा भीम, मोटू-पतलू, डोरेमोन, स्पाइडर-मैन, पुष्पा और बाहुबली कैरेक्टर वाली पतंगें विशेष आकर्षण का केंद्र बनी हुई हैं। बाजार में पतंगों की कीमत 5 रुपए से लेकर 50 रुपए तक है। विशेष आकर्षण दो फीट की बड़ी पतंगें हैं। शहर के बाजार में आज पतंग के साथ-साथ तिल से बनी मिठाइयों और गजक की खरीदारी भी जमकर हो रही है।

जालोर में सुबह-शाम 2-2 घंटे पाबंदी, धातु निर्मित मांझे पर रोक

जिला मजिस्ट्रेट डॉ प्रदीप के गवांडे निर्देश दिए हैं कि पक्षियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पंतगबाजी का समय सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक रहेगा। सुबह व शाम 2-2 घंटे पंतगबाजी बैन रहेगी। शहरवासी सुबह 6 से 8 और शाम को 5 से 7 बजे के बीच पतंगबाजी न करें।

जालोर में इस बार धातु निर्मित मांझा, प्लास्टिक मांझा, चाईनीज मांझा से पतंग उड़ाने व इसकी ब्रिकी पर पूरी तरह से रोक है। किसी ने यह खरीदा या बेचा, अथवा इससे पतंगबाजी की तो जिला प्रशासन कार्यवाही करेगा।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर