राशमी / गुरलाँ (सत्यनारायण सेन)। मातृकुंडिया अध्यक्ष भेरूलाल खारोल पिछोरीया छोरिया खेड़ा व सचिव रामचंद्र भामा खेड़ा ने बताया कि। हमारे खारोल समाज की कुलदेवी मां शाकंभरी कुलदेवी है जिसके जन्मदिन पर मातृकुंडिया कमेटी वे पूरे खारोल समाज द्वारा। महाप्रसादी व रात्रि भजन संध्या प्रोग्राम रखा गया जिसमें भजन कलाकार रतन लाल खारोल पिछोरीया खेड़ा वह अपने साथियों ने अपनी सुरीली आवाज में प्रस्तुति दी जिसमें माता शाकंभरी की झांकीया वे और बड़े अच्छे निर्गुणी भजनों की कथाएं भी गाई। जिससे सभी व्यक्तियों ने सुनकर मन में हर साये मातृकुंडिया कमेटी द्वारा बाहर से आए सभी मेहमानों का माला अर्पण कर सांफो से सभी का स्वागत किया। कोषाध्यक्ष भगवान लाल माझावास व मीडिया प्रभारी प्रकाश चंद्र खारोल रहे मौजूद।

लेटेस्ट न्यूज़
सिग्नल कोर का 115वां स्थापना दिवस मनाया : शहीदों को श्रद्धांजलि दी, सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन
February 15, 2025
4:57 pm
मातृकुंडिया में खारोल समाज द्वारा मां शाकंभरी जन्म उत्सव मनाया गया धूमधाम से


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान