Explore

Search

February 9, 2025 5:09 am


लेटेस्ट न्यूज़

अधिवेशन में वक्ता बोले, ‘बीएमएस विचारधारा का संगठन ‘ : कहा, हमारी सोच राष्ट्र को मजबूत बनाने की, राष्ट्र के लिए करते हैं काम

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

श्रीगंगानगर। भारतीय मजदूर संघ का जिला अधिवेशन बुधवार को शहर के तहसील के पास स्थित मुकेश ऑडिटोरियम में हुआ। इसमें वक्ताओं ने भारतीय मजदूर संघ की विचारधारा की बात करते हुए कहा कि भारतीय मजदूर संघ राष्ट्र की सोच रखकर चलने वाला संगठन है। संगठन की विचारधारा राष्ट्रवाद को पोषित करने वाली है।

मुख्य वक्ता जोधपुर-बीकानेर संभाग के संभाग प्रभारी (असंगठित) गौरीशंकर व्यास ने कहा कि भामसं राष्ट्र की सोच रखने वाला है संगठन है। हमारे यहां अपनी मांगों से ज्यादा राष्ट्र को ध्यान में रखकर काम किया जाता है। हमारा संगठन विचारधारा का संगठन है। हमें राष्ट्र के विचार को आगे बढ़ाना है। उन्होंने कहा कि कुछ संगठनों में मांगे पूरा बल दिया जाता है। उनकी प्राथमिकता राष्ट्र से ज्यादा अपनी मांग पूरी करने की रहती है, लेकिन हमें यह समझना होगा कि राष्ट्र नहीं रहा तो क्या उद्योग रह सकेंगे।

स्वागताध्यक्ष जिलाध्यक्ष अमरचंद बोरड़ ने कार्यक्रम में पहुंचने वाले सभी लोगों का स्वागत किया। श्रीगंगानगर जिला प्रभारी और असंगठित क्षेत्र भवन निर्माण एवं मिड डे मील के प्रदेश प्रभारी बृजमोहन पिथाणी ने उद्घाटन किया। कार्यक्रम में माटी एवं शिल्प कला बोर्ड अध्यक्ष प्रहलादराय टाक, यूआईटी के पूर्व अध्यक्ष संजय महिपाल सहित कई लोग मौजूद थे।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर