Explore

Search

February 6, 2025 3:07 pm


लेटेस्ट न्यूज़

सड़क में धंसा था डंपर, लीकेज लाइन सही करना शुरू : रामगढ़ होते हुए दिल्ली जाता ये नेशनल हाइवे, 3 दिन पहले हुआ था हादसा

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

अलवर। शहर के हनुमान चौराहे से रामगढ़ होते हुए दिल्ली जाने वाले नेशनल हाइवे 248A पर टूटे सीवरेज लाइन को सही करने का काम शुरू हो गया है। यहां 3 दिन पहले चलते-चलते डंपर सड़क में समा गया था। अब इस गड्डे को ठीक करने में करीब 3 लाख रुपए खर्च होंगे। सीवरेज की लाइन को दुरुस्त करने में नगर निगम की टीम लगी है।

डंपर सड़क में धंसने का CCTV फुटेज भी सामने आया था। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि नेशनल हाइवे की रोड के नीचे से जा रही सीवरेज व पानी की लाइन में लीकेज से पानी बहता रहा और मिट्टी कटती रही। नीचे ही नीचे करीब 30 फीट से अधिक गहरा और करीब 25 से अधिक चौड़ा गड्ढा बन गया।

लाइन सही करने में लगी टीम

अब तक प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारी यह नहीं बता सके कि आखिर यह कैसे हुआ। अब नगर निगम की टीम मौके पर सीवरेज लाइन को दुरुस्त करने में लगी है। पहले रोड की ऊपर से टूटी कंक्रीट की शीलाओं को हाइड्रा से हटाया गया है। उसके बाद लाइन के पाइप को दुरुस्त किया जाएगा, जिसमें गुरुवार तक का समय लग सकता है। उसके बाद टूटी हुई पानी की लाइन को दुरुस्त किया जाएगा। इसके बाद रोड ठीक होगा। तब तक यहां बेरिकेटिंग रहेगी।

JEN बोले- पानी के कटाव से ढही रोड

नगर निगम के जईएन ने बताया कि प्रारंभिक जानकारी में यही आया है कि पानी की लाइन में लीकेज हुआ। पानी की लाइन से लीकेज का पानी प्रेशर से आता है। जबकि सीवरेज की लाइन में लीकेज होने पर भी पानी प्रेशर से नहीं आता है।

इस कारण पानी की लाइन के लीकेज से मिट्टी कटी है, जिसकी वजह से यहां जगह बनती गई। रोड नीचे से खोखला हो गया। ऊपर से प्रेशर पड़ने पर रोड टूटी है। अब हम इस लाइन को दुरुस्त करने में लगे हैं। हाइड्रा से मोटे कंक्रीट को हटाया जाएगा। उसके बाद रोड ठीक किया जाएगा। इस पूरे काम में करीब 3 लाख रुपए तक खर्च होने का अनुमान है।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर