Explore

Search

February 6, 2025 12:15 pm


लेटेस्ट न्यूज़

बीकानेर में फिर बदले थानेदार : कोटगेट SHO का तबादला निरस्त, अब पीटीएस में नॉन फिल्ड पोस्टिंग

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

बीकानेर पुलिस विभाग में तबादलों के दौर के बाद थानों में बदलाव हो गए हैं। हालांकि कुछ तबादले निरस्त हुए लेकिन थाने में पोस्टिंग नहीं मिल पाई। बीकानेर के सबसे महत्वपूर्ण पुलिस थाने कोटगेट के प्रभारी मनोज शर्मा को पिछले दिनों अजमेर रेंज में भेज दिया गया था। अब उनका अजमेर तबादला निरस्त हो गया है लेकिन कोटगेट थाने के बजाय पीटीएस की जिम्मेदारी दी गई है।

जिले के 12 पुलिस थानों में बदलाव हुआ है। जिसमें नए थाना प्रभारी लगाए गए हैं। इनमें सात इंस्पेक्टर और पांच एसआई हैं। पुलिस मुख्यालय और आईजी स्तर पर लिस्ट जारी होने के बाद दो-तीन दिनों से जिले के पुलिस थानों में नए एसएचओ लगाने की तैयारी थी, इस बीच एसपी कावेन्द्र सिंह सागर ने 9 इंस्पेक्टर और 22 सब इंस्पेक्टर की लिस्ट जारी कर 12 पुलिस थानों में नए एसएचओ लगा दिए।

इनमें सात इंस्पेक्टर और पांच एसआई स्तर के हैं। शहरी क्षेत्र के सात और ग्रामीण इलाकों के 5 थानों में नए एसएचओ लगाए गए हैं। कोटगेट थाना एसएचओ मनोज शर्मा को बीकानेर में लंबा समय होने के कारण अजमेर रेंज स्थानान्तरित किया गया था। पुलिस मुख्यालय ने उनका तबादला बीकानेर पीटीएस में नॉनफील्ड कर दिया गया है। इसी तरह कविता पूनिया का तबादला उदयपुर रेंज में किया गया था जिसे निरस्त कर दिया गया है। एसपी ने 110 हेड कांस्टेबल और 237 कांस्टेबल को भी इधर-उधर किया है। मंगलवार को 46 एएसआई की भी लिस्ट जारी की थी।

ये थाने बदल गए हैं

पुलिस निरीक्षक विश्वजीत सिंह को कोटगेट थाने का जिम्मा दिया गया है। इसके अलावा जितेंद्र कुमार को श्रीडूंगरगढ़, दिगपाल सिंह को सदर, सुरेंद्र कुमार को खाजूवाला, विकास बिशेई को नाल, महेश कुमार शीला को महिला थाना, रमेश कुमार सर्वआ को साइबर थाना व कविता पूनिया को संचित निरीक्षक रिजर्व पुलिस लाइन में लगाया गया है। वहीं सुभाष बिजारणियां को अपराध सहायक के रूप में पोस्टिंग दी गई है।

पुलिस अधीक्षक ने एक आदेश जारी करके बीकानेर के गंगाशहर में परमेश्वर सुथार, जसवीर सिंह को कोतवाली, चंद्रजीत सिंह भाटी को गजनेर, राकेश स्वामी को रणजीतपुरा, अमित कुमार को नोखा थानाधिकारी लगाया है। इसके अलावा समरवीर सिंह को डीएसटी प्रभारी बनाया है। रामगोपाल को यातायात शाखा, जगदीश सिंह को अपराध शाखा रीडर, सुरेश कुमार खाजूवाला, संदीप कुमार व मोहनलाल श्रीडूंगरगढ़, राधेश्याम व सुरेश भादू को नोखा, बाबूलाल सदर, सुशीला कुमारी बीछवाल, सविता रानी महिला थाना, लाल बहादुर लूणकरनसर, शारदा जेएनवीसी, मोनिका गंगाशहर, विशु वर्मा साइबर थाना, बुधाराम बिश्नोई नोखा से पुलिस लाइन स्थानांतरित हुए हैं। इंद्रलाल को श्रीडूंगरगढ़ से पुलिस लाइन लगाया गया है।

रेंज में 11 एसआई के तबादले

आईजी ओमप्रकाश ने आदेश जारी कर बीकानेर रेंज में 11 एसआई के तबादले किए हैं। इनमें जगदीश सिंह को चूरू से बीकानेर, जयकुमार भादू व धर्मेन्द्र सिंह को बीकानेर से चूरू, सुभाषचन्द्र को श्रीगंगानगर से चूरू, बलबीरसिंह को बीकानेर से चूरू नॉन फील्ड, सुरेन्द्र कुमार को चूरू से हनुमानगढ़, वेदप्रकाश को बीकानेर से हनुमानगढ़, मं​जीत कौर को श्रीगंगानगर से बीकानेर, जीतराम को बीकानेर से श्रीगंगानगर, रोहिताश पूनिया को श्रीगंगानगर से बीकानेर और नगेन्द्र सिंह को बीकानेर से श्रीगंगानगर ट्रांसफर किया गया है।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर