बीकानेर। लूणकरणसर थाना पुलिस ने अवैध शराब से भरा ट्रक जब्त कर ड्राइवर और कंडक्टर को गिरफ्तार किया है। ट्रक पंजाब से लूणकरनसर के रास्ते राजस्थान से आगे भेजने की तैयारी थी।थानाधिकारी गणेश कुमार विश्नोई ने बताया- डीएसटी टीम की सूचना पर गुरुवार को लूणकरणसर पुलिस ने अमृतसर-जामनगर एक्सप्रेस वे से पंजाब की तरफ से आ रहे ट्रक में शराब भरे होने की सूचना मिली थी। ट्रक कालू टोल से नीचे उतर रहा था। इसी समय पुलिस ने ट्रक को रोककर छानबीन की। ट्रक में पंजाब में बनी एक हजार 60 पेटी अंग्रेजी शराब मिली, जिसके बाद दो लोगों को पकड़ा गया।
नए कानून के तहत पुलिस की कार्रवाई जारी है। दोनों के खिलाफ मामला दर्ज करके गिरफ्तारी की गई है। पुलिस ये पता लगा रही है कि ये शराब किसके ऑर्डर पर और कहां जा रही थी? तस्करी करने वालों ने जामनगर-अमृतसर मार्ग को अपना नया रास्ता बना लिया है। पंजाब में बनने वाली शराब बीकानेर से होते हुए गुजरात चोरी छिपे भेजने के कई मामले पहले भी सामने आए हैं। गुजरात से सटे राजस्थान के क्षेत्रों में ये शराब पहुंचती है, जहां से थोड़ी-थोड़ी मात्रों में गुजरात भेजी जाती है।