बूंदी। सवाईमाधोपुर में एक दर्दनाक घटना में बूंदी के लाखेरी निवासी दीना नाथ जागिंड (60) की मौत हो गई। वे एक शादी समारोह में शामिल होने गए थे, जहां सांडों की लड़ाई की चपेट में आ गए।
घटना शुक्रवार की सुबह सवाईमाधोपुर के आलनपुर स्थित एक मैरिज गार्डन के बाहर हुई। दीना नाथ सुबह टहलने के लिए गार्डन से बाहर निकले थे। इसी दौरान वे सांडों की लड़ाई में फंस गए। गंभीर रूप से घायल होने पर उन्हें पहले सवाईमाधोपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उन्हें कोटा रेफर कर दिया गया।
कोटा ले जाते समय लाखेरी के पास उनकी हालत बिगड़ने लगी। परिजन उन्हें तुरंत लाखेरी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक झालावाड़ में अपने साले के बेटे की शादी में गए थे और वहां से एक बारात में सवाईमाधोपुर पहुंचे थे। गुरुवार को शादी संपन्न हुई थी और उन्हें बारात की बस से लाखेरी लौटना था।
लाखेरी पुलिस ने जीरो नंबर एफआईआर दर्ज कर शव का पोस्टमॉर्टम करवाया है। हेड कॉन्स्टेबल कमलेश्वर कुमार के अनुसार, परिजनों की असमर्थता के कारण शव को सवाईमाधोपुर नहीं ले जाया गया। मृतक के पुत्र अभिषेक की रिपोर्ट पर कार्रवाई की गई है। लाखेरी पुलिस कार्रवाई की रिपोर्ट सवाईमाधोपुर कोतवाली को भेजेगी, जहां से आगे की कार्रवाई होगी।