डूंगरपुर। जिले में ग्रामीण विकास और पंचायती राज विभाग की ओर से स्वामित्व योजना का जिला स्तरीय कार्यक्रम शनिवार को पंचायत समिति सागवाड़ा के सभागार में आयोजित हुआ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल माध्यम से पट्टे, प्रोपर्टी पार्सल वितरण और लाभार्थियों को संबोधित किया। वही जिला स्तरीय कार्यक्रम के लाभार्थियों को पट्टे और प्रॉपर्टी पार्सल का वितरण किया गया।
सागवाड़ा पंचायत समिति सभागार में आयोजित समारोह राज्यसभा सांसद चुन्नीलाल गरासिया व यादें माटी कला बोर्ड राजस्थान के अध्यक्ष प्रहलाद राय टांक के आतिथ्य में हुआ। वहीं, विधायक शंकरलाल डेचा, जिला प्रमुख सूर्या अहारी, प्रधान ईश्वरलाल सरपोटा सहित कई जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया। कार्यक्रम में सांकेतिक रूप से 50 लाभार्थियों को पट्टे और प्रॉपर्टी पार्सल का वितरण किया गया। वहीं, स्वामित्व योजनांतर्गत जिले कि विभिन्न पंचायत समिति में कुल 11 हजार से अधिक पट्टों का वितरण किया।
सांसद चुन्नीलाल गरासिया ने संबोधित किया और बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गरीब के दर्द को पहचानकर उन्हें अपनी जमीन का स्वामी बनाने के लिए इस योजना के माध्यम से पूरे प्रदेश में 58 लाख पट्टे वितरित करने का ऐतिहासिक काम किया है। यादें माटी कला बोर्ड राजस्थान के अध्यक्ष प्रहलाद राय टांक ने समारोह में उपस्थित लोगों को नशा मुक्ति की शपथ भी दिलाई।