भरतपुर। करौली से कुछ दिव्यांग व्यक्ति ऑटो से सीएम भजन लाल शर्मा के घर पहुंचे। दिव्यांग लोगों की मांग है की उन्हें 5 हजार रुपये पेंशन दी जाए साथ ही रहने के लिए मकान दिए जाए। 555 दिव्यांग करौली में नवंबर 2024 से अनिश्चितकालीन धरना पर बैठे हैं। दिव्यांग लोगों ने हर जगह गुहार लगाई जब उनकी सुनवाई नहीं हुई तो, सीएम के निवास पर अपनी गुहार लगाने के लिए पहुंचे।
दिव्यांग व्यक्ति दीवारी लाल ने बताया की 555 दिव्यांग व्यक्ति करौली जिले में धरना दे रहे हैं। हमारी किसी ने सुनवाई नहीं की है। हमारी मांग है की सभी दिव्यांग व्यक्तियों को 5 हजार रुपये पेंशन दी जाए। इसके साथ ही हमारी मांग है दिव्यांग लोगों के लिए मकान दिए जाए। करौली जिले में दिव्यांग लोगों के कोई सुविधा नहीं मिल रही है। जब हम अपनी मांगों के लिए करौली के समाज कल्याण विभाग में जाते हैं तो अधिकारी कहते हैं आप लोग कितना भी धरना दे लो आपका कुछ होने वाला नहीं है।
हमारी समस्या कोई नहीं सुनता। करौली कलेक्टर, विधायक को मिलकर अपनी समस्या सुना चुके हैं। सभी से गुहार लगाई लेकिन, किसी ने सुनवाई नहीं की, हमें खाने पीने के लिए भी नहीं मिल रहा। किराए के मकान में रह रहे हैं। इसलिए हम आज सीएम के निवास पर पहुंचे हैं और सीएम से गुहार लगा रहे हैं की वह हमारी सुनवाई करे। करौली में हमारा धरना प्रदर्शन नवंबर 2024 से धरना प्रदर्शन चल रहा है। जब तक हमारी सुनवाई नहीं होगी तब तक हमारा धरना प्रदर्शन चलता रहेगा।