झालावाड़। जिले के राजकीय पीजी कॉलेज में छात्रवृत्ति पोर्टल पर कॉलेज का नाम नहीं दिखने की समस्या को लेकर एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया। सामाजिक न्याय एवं अधिकार विभाग की उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करते समय कॉलेज का नाम पोर्टल पर नहीं दिख रहा था, जिससे छात्रों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था।
छात्र संघ उपाध्यक्ष रवि मेघवाल ने बताया कि इस समस्या के कारण विद्यार्थियों को बार-बार ई-मित्र केंद्र के चक्कर काटने पड़ रहे थे और कई छात्र आवेदन करने से वंचित रह गए थे। कॉलेज इकाई महासचिव हर्षित जैन के अनुसार इस मुद्दे को पहले भी प्रशासन के सामने उठाया गया था, लेकिन कोई समाधान नहीं निकला।
एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने प्रिंसिपल फूल सिंह गुर्जर को सामाजिक न्याय अधिकारी विभाग के नाम से ज्ञापन सौंपा। प्रिंसिपल ने तत्काल कार्रवाई करते हुए संबंधित अधिकारियों से संपर्क कर पोर्टल को चालू करवा दिया। प्रदर्शन में नगर मंत्री गरिमा, नगर सह मंत्री धीरज गुर्जर, राहुल मेहरा, मनीष पांचाल, दिलीप कुमार, अरुण, सुरेश सिंह, मोहित प्रजापति समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।