धौलपुर। शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित शैतानपुरा मोहल्ले में एक लकड़ी की दुकान में अज्ञात कारणों से आग लग गई। लकड़ी की दुकान में आग लगने से उसमें रखा करीब 25 हजार रुपए का सामान जलकर खाक हो गया। जिसको लेकर पीड़ित महिला ने मुआवजे की मांग की है।
घटना को लेकर पीड़ित महिला रजिया पत्नी मुश्ताक निवासी कंस पहाड़ी शैतानपुरा में बताया कि तीन माह पूर्व उसके पति की बीमारी की वजह से मौत हो गई थी। घर में दो बेटियां होने की वजह से वह लकड़ी की दुकान चलाकर परिवार का जीवन यापन कर रही थी। पीड़िता ने बताया कि रात को वह दुकान बंद कर घर चली गई थी। इसी दौरान रात के वक्त अज्ञात कारणों से उसकी लकड़ी की दुकान में आग लग गई। जिस आग की वजह से लकड़ी की दुकान सहित उसमें रखा करीब 25 हजार रुपए का सामान पूरी तरह से जलकर खाक हो गया।
पीड़िता ने बताया कि पति की मौत के बाद उसकी दुकान से ही परिवार का पालन पोषण हो रहा था। जिसमें देर रात को आग लग गई। दुकान में आग लगने के बाद पीड़ित महिला ने परिवार के पालन पोषण के लिए सरकार से मुआवजे की मांग की है।