Explore

Search

July 8, 2025 3:00 pm


मीणा समाज की महत्वपूर्ण बैठक में बड़ा फैसला : छात्रावास निर्माण के लिए कार्ययोजना बनी, भाजपा मंडल अध्यक्षों का किया सम्मान

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

झालावाड़। जिले में मीणा समाज की एक महत्वपूर्ण बैठक राडी के बालाजी के पास प्रस्तावित छात्रावास की जमीन पर आयोजित की गई। बैठक में दो प्रमुख कार्य संपन्न हुए- नवनियुक्त भाजपा मंडल अध्यक्षों का सम्मान और छात्रावास निर्माण की रूपरेखा तैयार करना।

बैठक में भाजपा ग्रामीण अकलेरा मंडल अध्यक्ष रामसिंह मीणा और सारोला मण्डल अध्यक्ष रविकांत मीणा का समाज के प्रतिनिधियों ने विशेष सम्मान किया। मीणा समाज के सचिव बन्शीलाल मीणा ने छात्रावास निर्माण में सहयोग के लिए डिजिटल रसीद बुक और आय-कर छूट संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी साझा की।

राष्ट्रीय मीणा महासभा के महासचिव हुकमचंद मीणा ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों से छात्रावास निर्माण में सहयोग की अपील की। कोषाध्यक्ष बद्रीलाल मीणा ने आय-व्यय का विवरण प्रस्तुत किया। समाज के विभिन्न पदाधिकारियों जैसे विरेन्द्र मीणा, नवल मीणा, पानाचन्द मीणा, तेजराज मीणा, एडवोकेट प्रेमचन्द मीणा और रुपचंद शिक्षक ने भी कार्यक्रम में सक्रिय भागीदारी की।

जिलाध्यक्ष ने भव्य छात्रावास निर्माण के लिए व्यापक जनसहभागिता का आह्वान किया। राजस्थान नर्सेज संयुक्त संघर्ष समिति के जिला संयोजक ओमप्रकाश मीणा, जिलाध्यक्ष मनोज मीणा, भगवान मीणा और जितेन्द्र कानूनगो ने समाज में शिक्षा के स्तर को बढ़ाने पर जोर दिया। रविवार दोपहर से शाम तक चली इस बैठक में भविष्य में अधिक से अधिक अधिकारियों और कर्मचारियों की भागीदारी सुनिश्चित करने का संकल्प लिया गया।

 

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर