सवाई माधोपुर। जिले के चौथ का बरवाड़ा कस्बे में हाल ही में दिन में लगातार चोरी की वारदातें होने से लोगों में रोष व्याप्त हो गया है। साथ ही पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल उठने लगे है। इधर बढ़ती चोरियों से आक्रोशित लोगों ने सोमवार को अपना गुस्सा जाहिर किया। लगातार बढ़ती चोरियों को लेकर सभी ई-मित्र संचालक व कंप्यूटर ऑपरेटर के साथ-साथ व्यापार मंडल के लोगों ने अपनी दुकानों को सांकेतिक रूप में बंद रखा। साथ ही पुलिस थाने में जाकर थाना प्रभारी को ज्ञापन भी सौंपा। अब तक कोई भी गिरफ्तारी नहीं होने पर लोगों ने नाराजगी भी जताई।
चौथ का बरवाड़ा में पिछले दो-तीन दिनों से एक के बाद एक चोरी की वारदात हो रही है। खास बात यह है कि चोर दिन में ही मकान का ताला तोड़कर वारदात को अंजाम दे रहे हैं। लोगों ने बताया कि जब लोग घर छोड़कर अन्य स्थान पर जाते हैं तो पीछे से चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया जाता है। इसके चलते अब तक लाखों का नुकसान हो चुका है। साथ ही दिन में ही चोरी होने से नौकरी करने वाले व मजदूर लोग भी घर को सूना छोड़कर जाने से कतरा रहे हैं।
CCTV कैमरे लंबे समय से खराब
दूसरी ओर अभी तक पुलिस ने किसी संदिग्ध तक को नहीं पकड़ा है। चौथ का बरवाड़ा कस्बे में जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे प्रशासन की ओर से लगाए गए हैं। जिनका कंट्रोल पुलिस थाने में है, लेकिन सभी कैमरे खराब हो रहे हैं। पुलिस कंट्रोल रूम में यह जानकारी होने के बावजूद भी पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। इस मामले को लेकर लोगों ने क्षेत्रीय विधायक जितेंद्र गोठवाल से भी शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की है।