अजमेर। दिल्ली से गांजा खरीदकर लाए एक युवक को अजमेर में बस से उतरते ही आदर्श नगर थाना पुलिस ने दबोच लिया। उसके कब्जे से 10 किलो 226 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया है। इसकी अनुमानित कीमत करीब पांच लाख रुपए है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा ने बताया-मादक पदार्थ की रोकथाम के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर एवं मुख्यालय हिमांशु जांगीड व वृताधिकारी दक्षिण ओमप्रकाश के सुपरविजन में आदर्श नगर थानाधिकारी छोटे लाल मीणा के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। 20 जनवरी को सीआई छोटे लाल मीणा, एएसआई शिवराज, कॉन्स्टेबल धनपाल, ब्रजेश कुमार, रघुनाथ, करतार की ओर से गश्त कर निगरानी की जा रही थी।
इस दौरान दिल्ली से ब्यावर जाने वाली वीडियोकोच बस से उत्तरे एक संदिग्ध व्यक्ति, जिसके हाथ में बेग था, उसे चेक किया तो बैग के अन्दर अवैध मादक पदार्थ गांजा के दो पैकेट मिले। जिसका इलेक्ट्रोनिक कांटे से वजन किया तो 10 किलो 226 ग्राम होना पाया गया। व्यक्ति से नाम पता पूछा तो अपना नाम सागर सोनकर पुत्र संजूपाल जाति खटीक उम्र 30 साल निवासी इन्दिरा नगर रेल्वे लाईन के पास धोलाभाटा पुलिस थाना अलवरगेट जिला अजमेर होना बताया।
अवैध मादक पदार्थ गांजा अपने कब्जे में रखने का लाईसेंस परमिट मांगा तो नहीं पाया। इस पर उसे गिरफ्तार किया गया। मामले की जांच क्लॉक थाना प्रभारी विरेन्द्र सिंह को सौंपी है। जब्त मादक पदार्थ गांजा की अनुमानित कीमत करीब 5 लाख 11 हजार है। आरोपी मादक पदार्थ गांजा को दिल्ली से खरीदकर अजमेर में बेचने के लिए लाया। पुलिस पूछताछ कर रही है।