झालावाड़। जिले के खानपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में अब मरीजों को निशुल्क सोनोग्राफी की सुविधा मिलने लगी है। यह सेवा पीसीपीएनडीटी अधिनियम के तहत शुरू की गई है। स्थानीय लोगों की लंबे समय से चली आ रही मांग को देखते हुए जिला कलेक्टर अजय सिंह राठौड़ के निर्देश पर यह सुविधा शुरू की गई है।
सीएचसी के चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ. धीरेन्द्र गोपाल मिश्रा ने बताया कि गायनिक सर्जन डॉ. नरेन्द्र स्वामी द्वारा सोनोग्राफी की जा रही है। सेवा शुरू होने के पहले दो दिनों में ही 27 मरीजों की निशुल्क सोनोग्राफी की जा चुकी है। सीएमएचओ डॉ. साजिद खान ने बताया कि इस सुविधा से अब क्षेत्र के लोगों को जिला मुख्यालय तक जाने की आवश्यकता नहीं होगी। मरीजों को पहले निजी अस्पतालों में मनमाने दामों पर सोनोग्राफी करवानी पड़ती थी। सरकारी अस्पतालों में यह सुविधा न होने के कारण गरीब परिवारों की महिलाओं को आर्थिक बोझ झेलना पड़ता था।