जयपुर। जिले में पुलिस इन्फिनिटी कैफे एंड रूफ टॉप पर कार्रवाई कर मैनेजर समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। वहीं, मौके पर मिले 14 लोगों को शांतिभंग में गिरफ्तार किया गया। 9 हुक्के, 10 पाइप, 9 चिलम एवं भारी मात्रा मे हुक्का फ्लेवर किया जब्त। घटना प्रताप नगर की है।
डीसीपी ईस्ट तेजस्विनी गौतम ने बताया- प्रताप नगर स्थित हल्दी घाटी मार्ग एचडीएफसी व आईसीआईसीआई बैंक के पास बर्गर गैराज के ऊपर पहली मंजिल पर इन्फिनिटी कैफे एंड रूफ टॉप पर हुक्का पिलाने की शिकायत मिली। इस पर प्रताप नगर थाना पुलिस को इसकी जानकारी देकर कार्रवाई के आदेश दिए। इस पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। युवक और युवती हुक्के का सेवन करते हुए दिखाई दिए। इस पर कैफे संचालक से इस संबंध में लाइसेंस होने और गाइडलाइन की पालना क्यों नहीं करने को लेकर पूछा। कोई जवाब नहीं मिला।
इन्हें किया गिरफ्तार
इस पर पुलिस टीम ने मौके से कैफे मैनेजर अमन सिंह जादौन (21) उर्फ लालू पुत्र भंवर गोविन्द सिंह निवासी फतहपुर थाना सपोटरा जिला करौली, ललित कुमार लाखीवाल (22) पुत्र गणपत लाल लाखीवाल निवासी साहीवाड थाना शाहपुरा जिला जयपुर और श्रवण सिंह चौहान (25) पुत्र रामसिंह निवासी ग्राम रामपुरा दूदा थाना जवाजा जिला ब्यावर राज. को गिरफ्तार किया।