जयपुर। जिले में धोखा देकर एक युवक के दूसरी शादी कर ली। दूसरी पत्नी से उधार रुपए लेकर पहली पत्नी को घुमाने नेपाल ले गया। सांगानेर सदर थाने में पीड़िता ने आरोपी पति व उसके परिवार के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।
पुलिस ने बताया- सीतापुरा निवासी 25 साल की महिला ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। मार्च-2021 में उसका पति से आपसी सहमति से तलाक हो गया था। अपनी मां के साथ रहने के दौरान आरोपी युवक व उसके परिवार का घर पर आना-जाना था। बातचीत के दौरान आरोपी के परिवार ने दोनों की शादी करवाने की कही। तलाकशुदा होने का पता होने के बाद भी बेटे को अविवाहित बताकर शादी के लिए दबाव बनाया। मई-2024 में दोनों परिवारों की सहमति से शादी हो गई। वह अपने पति के साथ ससुराल में आकर रहने लगी।
पत्नी को कहा- उधार रुपए दिलवा
एक महीने सब सही चलने के बाद पति ने काम धंधा सही नहीं चलने की बताया। उसके घर से उधार रुपए दिलाने पर काम से नेपाल जाकर आने की कहा। नेपाल से लौटते ही पत्नी को उसके घर से लिए रुपए वापस लौटाने की कहा। नेपाल से लौटकर आने के बाद भी तीन-चार महीने निकलने पर रुपए नहीं लौटाए। बार-बार मां के रुपए लौटने की कहकर टालमटोल कर देता था। इसके बाद शराब के नशे में उसके साथ गाली-गलौच कर मारपीट करने लगा।
मोबाइल लेकर भागा, बातचीत में खुली पोल
1 दिसम्बर 2024 को पीड़िता की बहन अपने पीहर आई थी। बहन से मिलने के लिए वह भी सुसरालवालों से परमिशन लेकर पीहर आ गई। शाम के समय शराब के नशे में पति घर पहुंचकर मारपीट की। बचाने आई बहन से भी आरोपी पति ने मारपीट की। पुलिस का कॉल करने पर मोबाइल छीनकर भाग गया। पुलिसवालों के कॉल कर बुलाने पर नहीं आया। पत्नी के कॉल करन पर गाली-गलौच करने लगा।
धमकाया- तुझसे तो मैं व मेरे परिजनों ने संतान पैदा करने के लिए धोखे से शादी की है। मेरी शादी पहले ही हो चुकी है, पहली पत्नी को ही घुमाने के लिए तुमसे उधार रुपए लेकर नेपाल गया था। धोखे का पता चलने पर पीड़िता ने पति व उसके परिजनों के खिलाफ सांगानेर सदर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई।