हनुमानगढ़। जिले में सोमवार को भाखड़ा नहर के किसानों ने जल संकट के विरोध में प्रदर्शन किया। संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले हजारों किसान ट्रैक्टर-ट्रॉलियों के साथ जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे, जहां उन्होंने महापंचायत का आयोजन किया।
किसानों की मुख्य मांग है कि भाखड़ा नहर में पानी की मात्रा को मौजूदा 850 क्यूसेक से बढ़ाकर 1250 क्यूसेक किया जाए। किसान नेताओं का कहना है कि गेहूं और सरसों की फसल को बचाने के लिए 25 मार्च तक दो ग्रुप में पानी की आपूर्ति आवश्यक है, जो वर्तमान जलस्तर में संभव नहीं है।
प्रदर्शन के दौरान कुछ किसानों ने आमरण अनशन भी शुरू कर दिया। किसान प्रतिनिधियों ने चेतावनी दी है कि जब तक उनकी मांगें नहीं मानी जाएंगी, वे धरनास्थल से नहीं हटेंगे। प्रशासन ने सुरक्षा के मद्देनजर कलेक्ट्रेट के बाहर बैरिकेड्स लगाए और भारी पुलिस बल तैनात किया।
महापंचायत में संगरिया विधायक अभिमन्यु पूनिया, जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सुरेन्द्र दादरी, पूर्व विधायक राजेन्द्र सिंह भादू सहित कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। किसान नेताओं ने कहा कि अगर मांगें नहीं मानी गईं तो आंदोलन और तेज होगा और अनशन पर बैठने वाले किसानों की संख्या बढ़ेगी। उनका कहना है कि मौजूदा स्थिति में फसलों को बचाना मुश्किल होगा।