अनूपगढ़। जिले में बैंक ऑफ इंडिया की निर्माणाधीन ब्रांच में सोमवार को एक बड़ा हादसा हो गया। केंद्रीय बस स्टैंड के सामने बन रहे बैंक भवन में लॉकर फिट करने के दौरान एक मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया। गोदरेज कंपनी के तीन श्रमिक सुबह 9 बजे से लॉकर फिट करने का काम कर रहे थे।
शाम करीब 4:15 बजे जब श्रमिक लोहे की चेन से करीब 2 टन वजनी लॉकर को खींच रहे थे, तभी चेन का हुक अचानक टूट गया। इस दौरान भरतपुर के सोनुखर निवासी 24 वर्षीय योगेश सिंह लॉकर के नीचे दब गया। करीब 15 मिनट की कड़ी मशक्कत के बाद अन्य मजदूरों ने योगेश को लॉकर के नीचे से निकाला और तुरंत अनूपगढ़ के सरकारी अस्पताल पहुंचाया।
सरकारी अस्पताल के प्रभारी डॉक्टर मुरलीधर कुमावत ने बताया- योगेश की गर्दन की हड्डी टूट गई है और वह कोमा में चला गया है। गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। घटना की सूचना मिलते ही अनूपगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है।
मौके पर काम कर रहे हैं राजमिस्त्री बगीचा सिंह ने बताया- गोदरेज कंपनी की तरफ से आज सुबह 9 बजे योगेश सिंह (24) पुत्र भामासिंह निवासी सोनुखर भरतपुर, मोनू (22) पुत्र वीरेंद्र सिंह और बंशीधर (43) पुत्र श्रवण कुमार गोदरेज कंपनी से बैंक भवन में लॉकर फिट करने के लिए आये थे। उन्होंने बताया कि आज करीब 4:15 बजे उक्त तीनों कुछ अन्य श्रमिकों के साथ मिलकर लोहे की बड़ी चैन के साथ लॉकर को खींचने का काम कर रहे थे कि अचानक हुक के पास से लोहे की चैन टूट गई और चैन टूटने से वीरेंद्र सिंह लॉकर के नीचे दब गया।
बगीचा ने कहा कि लॉकर करीब 2 टन वजनी था इस कारण से कड़ी मशक्कत के बाद लगभग 15 मिनट बाद वीरेंद्र सिंह को लॉकर के नीचे से निकाला गया और तुरंत अनूपगढ़ के सरकारी अस्पताल ले जाया गया।