प्रतापगढ़। जिले में जगद्गुरु श्री रामानंदाचार्य की 725वीं जयंती पर शोभायात्रा का आयोजन किया गया। अर्चना टॉकीज रिसॉर्ट से शुरू हुई यह शोभायात्रा शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए गांधी चौराहा, सदर बाजार, मानक चौक, लोहार गली और गोपालगंज का भ्रमण कर वापस अपने प्रारंभिक स्थान पर लौटी।
कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने अंतरराष्ट्रीय रामस्नेही संप्रदाय शाहपुरा के संत श्री दिव्येशरामजी महाराज और पं. संत श्री शम्भु लमजी महाराज मौजूद रहे। मध्य प्रदेश से जयमाला दीदी वैष्णव और श्री राम मारुति वाम आश्रम रेखास देवहा, नोजांबा, मन्दसौर से पधारे संतों ने भी कार्यक्रम में शिरकत की।
इस अवसर पर वैष्णव बैरागी समाज द्वारा आयोजित सामूहिक भोजन प्रसादी का भी आयोजन किया गया। वैष्णव युवा संघ और वैष्णव महिला मंडल के सदस्यों की सक्रिय भागीदारी रही।