जिला कलेक्टर ने राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस की तैयारियों को लेकर की समीक्षा
अधिकारियों को राष्ट्रीय पर्व से जुड़ी समस्त तैयारिया पूरी करने के दिए निर्देश
भीलवाड़ा। जिला कलेक्टर नमित मेहता ने कहा कि समस्त अधिकारी आगामी राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस के अवसर पर समस्त आवश्यक तैयारिया पूरी करना सुनिश्चित करें । कार्यक्रम से संबंधित समस्त तैयारियों को जल्द ही अंतिम रूप दिया जाए। जिला कलेक्टर मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आगामी राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले जिला स्तरीय समारोह की तैयारियो के संबंध में अधिकारियों को निर्देशित कर रहे थे। जिला कलेक्टर ने कार्यक्रम स्थल पर मंच व्यवस्था, साफ सफाई, लाइट साउंड, बैठक व्यवस्था इत्यादि की समीक्षा की । उन्होंने पुलिस अधिकारियों को राष्ट्रीय पर्व के दिन यातायात व्यवस्था सुचारू रखने के निर्देश दिए।
मेहता ने नगर परिषद के अधिकारियों को राष्ट्रीय पर्व की पूर्व संध्या व राष्ट्रीय पर्व के दिन शहर में मुख्य चौराहो, सरकारी कार्यालयों इत्यादि स्थानों पर लाईट व साज- सज्जा के निर्देश दिए। जिला कलेक्टर ने पुलिस परेड, सामूहिक व्यायाम प्रदर्शन, बैंड प्रदर्शन की पूर्व में ही बेहतर अभ्यास करने के निर्देश दिए। जिला कलेक्टर ने कहा कि राष्ट्रीय पर्व गरिमामय व उत्कृष्ट रूप से आयोजित हो इसके लिए समस्त आवश्यक तैयारी संबंधित अधिकारी पूरी करना सुनिश्चित करें। बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रशासन ओमप्रकाश मेहरा , एडीएम सिटी प्रतिभा देवतिया, नगर परिषद आयुक्त हेमाराम, नगर विकास न्यास के ओएसडी चिमनलाल सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण मौजूद रहे।