चूरू। जिले में मंगलवार दोपहर एक रोडवेज बस ड्राइवर की लापरवाही से कई यात्री घायल हो गए। घटना नवलगढ़ घोड़ीवारा बालाजी से चूरू जा रही बस की है। चूरू बाइपास पर ड्राइवर ने स्पीड ब्रेकर पर बस को इतनी तेजी से चलाया कि बस में सवार यात्री उछलकर छत से टकरा गए।
इस हादसे में पातलीसर निवासी संजू कंवर (35), राजासर बीकान निवासी प्रेमसिंह (40) और चंचल (13) गंभीर रूप से घायल हो गए। इनके अलावा किरण कंवर (50) समेत बस में सवार कई अन्य यात्रियों को भी मामूली चोटें आईं।
घटना के बाद ड्राइवर ने घायल यात्रियों को धमकाया और मामले को पुलिस तक न ले जाने की बात कही। चूरू पहुंचने पर घायल यात्रियों को ऑटो से अस्पताल ले जाया गया, जहां इमरजेंसी वार्ड में उनका इलाज किया जा रहा है। अस्पताल चौकी को भी घटना की सूचना दी गई है।