सिरोही। सिरोही पुलिस ने मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। एसपी अनिल कुमार के निर्देश पर डीएसटी टीम और रोहिडा पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए भीमाना कस्बे में एक मकान से 57 किलो 130 ग्राम डोडा पोस्त बरामद किया है।
पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर 23 वर्षीय कमलेश कुमार के मकान पर छापेमारी की गई। आरोपी कमलेश कुमार पुत्र कालूराम जणवा चौधरी के मकान में बने तीन शेड के कमरों से चार कट्टों में भरा हुआ डोडा पोस्त बरामद किया गया। जांच में सामने आया कि आरोपी के पास मादक पदार्थ रखने का कोई वैध लाइसेंस या अनुमति पत्र नहीं था।
पुलिस ने आरोपी को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया है और अब उससे पूछताछ की जा रही है। जांच में यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि वह डोडा पोस्त कहां से लाता था, किसे बेचता था और कब से इस अवैध धंधे में शामिल था। साथ ही पुलिस यह भी पता लगा रही है कि इतनी बड़ी मात्रा में मादक पदार्थ को वह किस साधन से परिवहन कर रहा था।