जयपुर। जयपुर एसीबी की टीम ने आज सुबह डीटीओ (अतिरिक्त जिला परिवहन अधिकारी) द्वितीय संजय शर्मा के ठिकानों पर रेड की है। सुबह 7 बजे से संजय शर्मा के जयपुर, भरतपुर, मुरादाबाद (उत्तर प्रदेश) स्थित 10 ठिकानों पर कार्रवाई चल रही है। संजय शर्मा वर्तमान में विद्याधर नगर में डीटीओ द्वितीय के पद पर हैं। संजय के रिश्तेदार और दोस्तों के यहां पर भी टीमें सर्च में जुटी हुई हैं। जयपुर में वैशाली नगर, श्याम नगर, पांच्यावाला और एक ज्वेलर्स शो रूम पर सर्च कर रही है। वहीं संजय के परिचित के यहां यूपी में भी कार्रवाई की गई है।
एसकेजे ज्वेलर्स भी पहुंची टीम
एसीबी से मिली जानकारी के अनुसार डीटीओ संजय शर्मा ने अवैध पैसे से गोल्ड खरीदा है। यह गोल्ड संजय शर्मा के ने एसकेजे ज्वेलर्स से खरीदा। इसलिए एसीबी की एक टीम एसकेजे ज्वेलर्स के वैशाली नगर स्थित शोरूम में भी पहुंची। एसकेजे ज्वेलर्स से गोल्ड को बेचने के संबंध में पूछताछ कर रही है।
इन 10 जगह चल रही सर्च
- अधिकारी का निवास स्थान कृष्णा नगर, वैशाली नगर जयपुर
- अधिकारी का ऑफिस, विद्याधर नगर जयपुर
- अधिकारी के नजदीकी रिश्तेदार के घर- रूबी पार्क रिज अपार्टमेंट, श्याम नगर जयपुर
- अधिकारी के नजदीकी रिश्तेदार के घर- कृष्णा नगर, जयपुर
- अधिकारी का पैतृक घर- कप्तान काॅलोनी, पुलिस लाइन के पास भरतपुर
- अधिकारी की पत्नी के नाम प्लॉट- पांच्यावाला, जयपुर
- अधिकारी के चचेरा भाई का घर- बिलारी, मुरादाबाद (उत्तर प्रदेश)
- अधिकारी के नजदीकी रिश्तेदार का घर- विद्याधर नगर, जयपुर
- अधिकारी का नजदीकी रिश्तेदार का घर- लक्ष्मी काॅलोनी, सांगोनर, जयपुर