जोधपुर। शहर के पावटा क्षेत्र की लोहार कॉलोनी में गुरुवार सुबह 2 गुट प्रोपर्टी के विवाद को लेकर आपस में भिड़ गए। इस दौरान एक-दूसरे पर हुए पथराव में 3 लोग घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने फिलहाल दोनों पक्षों के कुल 12 जनों को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया है।
एक परिवार के पक्ष में फैसला आया था
महामंदिर थानाधिकारी देवेंद्रसिंह ने बताया कि लोहार कॉलोनी में रहने वाले एक ही जाति के दो गुटों में प्रॉपर्टी को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा है। हाल ही में राजस्थान हाईकोर्ट से एक परिवार के पक्ष के फैसला हुआ था। इसके बाद वह व्यक्ति लोहार कॉलोनी में स्थित दुकान खोलने पहुंचा। इसके बाद दूसरे पक्ष ने विरोध जताते हुए हंगामा कर दिया। कुछ ही देर में यहां दोनों पक्षों के लोग एकत्र हो गए और आपस में उलझ गए।
इसी बीच कुछ लोगों ने पथराव कर दिया, जिससे 3 लोग जख्मी हो गए। झगड़े की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों गुट के करीब 12 लोगों को पकड़कर थाने ले गई। जबकि, घायलों को अस्पताल भेजा गया। फिलहाल मौके पर शांति है और एहतियातन यहां अतिरिक्त पुलिस बल भी तैनात किया गया है।