बूंदी। राजस्थान में किसान महापंचायत के आह्वान पर 29 जनवरी 2025 को राज्यव्यापी बंद का आयोजन किया जाएगा। करवर में किसान महापंचायत के जिला महासचिव साबू लाल मीणा, केशोरायपाटन विधानसभा प्रभारी राजेंद्र नागर और करवर उप तहसील प्रभारी सत्यनारायण नागर ने इसकी जानकारी दी।
बंद के दौरान करवर क्षेत्र की 14 ग्राम पंचायतों के किसानों से अपील की गई है कि वे अपने उत्पादों को गांव में ही रखें। किसानों की प्रमुख मांग न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की कानूनी गारंटी है, जिससे उनकी फसलों का उचित मूल्य सुनिश्चित हो सके।
किसान नेताओं ने बताया कि 2021 से लगातार क्षेत्र आपदाग्रस्त घोषित होने के बावजूद, 2022 में केवल आधे किसानों को ही आपदा राहत राशि मिली है। 2023 और 2024 के आवेदन अभी तक स्वीकार नहीं किए गए हैं। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना पर भी सवाल उठाए गए, जिसमें किसानों से भारी प्रीमियम वसूला जा रहा है, लेकिन नुकसान होने पर उचित मुआवजा नहीं मिल रहा।
किसान नेताओं ने हर खेत को पानी और फसलों के उचित दाम की मांग भी रखी। उन्होंने कहा कि यह आंदोलन किसानों की आवाज को सरकार तक पहुंचाने का माध्यम है, जिससे उनकी समस्याओं का समाधान हो सके।
उन्होंने कहा कि यदि सरकार किसानों की वाजिब मांग नहीं सुनती है तो इस बार किसान केवल गांव बंद कर रहे हैं, लेकिन आगामी दिनों में इससे बड़ा कदम भी उनको उठाना पड़ सकता है।