जोधपुर। शहर के बनाड़ थाना क्षेत्र के शिकारगढ़ सम्राट नगर में एक बुजुर्ग द्वारा महिला और उसकी बच्चियों को पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। इस संबंध में पीड़ित महिला ने बनाड़ थाने में रिपोर्ट देकर सेना से रिटायर्ड ससुर पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
सास-ससुर पर लगाए आरोप
शबनम पत्नी नईम अहमद खान ने बनाड़ थाने में दी रिपोर्ट में बताया कि उसे और उसकी बेटियों को सास-ससुर से जान का खतरा है। वो घर की पहली मंजिल पर रहती है, जबकि उसके सास-ससुर ग्राउंड फ्लोर पर रहते हैं। गुरुवार को सुबह करीब साढ़े दस बजे महिला अपने घर का काम कर रही थी इसी दौरान सास से महिला को उसकी बेटियों के चरित्र पर टिप्पणी करते हुए गालियां देनी शुरू कर दी।
इस पर महिला ने इस बारे में सास की शिकायत ससुर से करने की बात कही, तो वो भी उसी पर भड़क गए और डंडा उठाकर महिला और उसकी बेटियों को पीटना शुरू कर दिया। इससे महिला के पैरों पर और बेटी की आंख व कमर में चोट आई। साथ ही पूरे घटनाक्रम की रिकॉर्डिंग भी घर में लगे सीसीटीवी कैमरों से पुष्टि करने की बात भी कही गई है। रिपोर्ट के अनुसार सास-ससुर की प्रताड़ना से तंग आकर पूर्व में भी इनके खिलाफ घरेलू हिंसा का केस कर रखा है, जो न्यायालय में विचाराधीन है।