अजमेर। अजमेर विकास प्राधिकरण ने अपनी विभिन्न योजनाओं के 289 भूखंडों की ऑनलाइन नीलामी गुरुवार से जारी है। नीलामी प्रक्रिया 25 मार्च तक चलेगी। यह प्राधिकरण का अब तक का सबसे बड़ा नीलामी कार्यक्रम है।
इसमें आवासीय तथा व्यावसायिक दोनों ही तरह के भूखंड शामिल हैं। यूडीएच के ऑनलाइन पोर्टल से स्वयं की एसएसओ आईडी से नीलामी में भाग लिया जा सकेगा।
बकरा मंडी व्यावसायिक योजना में 5 भूखंड, दौराई व्यावसायिक योजना में 46, ट्रांसपोर्ट नगर व्यावसायिक योजना में 40, जनाना अस्पताल के पास व्यावसायिक योजना में 2 भूखंड नीलाम करेंगे।
हरिभाऊ उपाध्याय नगर विस्तार आवासीय योजना में 13, गणेश गुवाड़ी में 30, अर्जुन लाल सेठी नगर में 5, बीके. कौल नगर में 10, पृथ्वीराज नगर योजना में 2, महाराणा प्रताप नगर में 30, चंद्रवरदाई नगर में 58, हरिभाऊ उपाध्याय नगर मुख्य में 1, पंचशील नगर ई-ब्लॉक में 13, जेपी नगर में 4, कोटड़ा आवासीय योजना में 10 आवासीय मय व्यावसायिक, 20 अवासीय भूखंडों की नीलामी की जाएगी।