झालावाड़। राजस्थान सरकार ने पशुपालकों को बड़ी राहत देते हुए मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना में रजिस्ट्रेशन की तारीख 31 जनवरी तक बढ़ा दी है। 13 दिसंबर से शुरू हुई इस योजना में अब तक 9 हजार 60 पशुओं का पंजीकरण हो चुका है।
पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. टीए बन्सोड ने बताया कि पशुपालक अब ई-मित्र केंद्रों के साथ-साथ अपने मोबाइल से भी ऑनलाइन पंजीकरण करा सकते हैं। योजना में गाय, भैंस, भेड़, बकरी और ऊंट का निशुल्क बीमा किया जाएगा। प्रति पशुपालक अधिकतम दो दुधारू पशु (गाय या भैंस), 10 बकरी, 10 भेड़ और एक ऊंट का बीमा होगा।
योजना की मुख्य विशेषताएं
पशुपालकों को कोई प्रीमियम नहीं देना होगा। एक वर्ष का बीमा कवर मिलेगा। प्रति पशु 5 लाख रुपए तक का बीमा पशुपालकों को मिलेगा। अनुसूचित जाति को 16 प्रतिशत और जनजाति को 12 प्रतिशत आरक्षण दिया गया है। जनआधार से जुड़े पशुपालक ही योजना के तहत आवेदन कर सकते हैं। गौ पालक क्रेडिट कार्ड धारक और लखपति दीदी पशुपालकों को प्राथमिकता मिलेगी।
पंजीकरण के समय पशु की टैगिंग अनिवार्य है और आवेदन में टैग नंबर का उल्लेख जरूरी है। यह बीमा केवल उन पशुओं का किया जाएगा, जो किसी अन्य योजना में बीमित नहीं हैं। पशु की आकस्मिक मृत्यु पर पशुपालक परिवारों को आर्थिक सहायता के रूप में मुआवजा दिया जाएगा।