झुंझुनूं। नवलगढ़ कस्बे में युवक का घर से किडनेप कर मारपीट करने के मामले में शुक्रवार को पीड़ित युवक के परिजन और गांव के लोग एसपी से मिले। आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ने की मांग की। ग्रामीणों ने बताया कि घटना के बाद गांव में भय का माहौल है।
पीड़ित परिवार के लोग डर हुए है। बदमाश अब भी गाडिया घूमाकर खुलेआम जान से मारने की धमकी दे रहे है। घर से नहीं निकल पा रहे है। एसएफआई के आशीष पचार ने बताया कि अपराधियों में भय खत्म हो गया है।
दिनदहाडे़ घर में घुसकर तोड़फोड युवक का अपहरण कर ले जाते है। फिर अधमरा कर खेत में पटटकर फरार हो जाते है।
एक तरफ पीड़ित परिवार की ओर से दोपहर में रिपोर्ट दी जाती है, दूसरी तरफ शाम को बदमाश वापस गाडिया लेकर आते है और जान से मारने की धमकी देकर जाते है।
उन्होंने बताया कि बदमाशों ने गैंग बना रखी है। लोगों में डर का माहौल बना रहे है। उन्होंने आरोप लगाया है कि पुलिस ने घटना में शामिल कुछ लोगों के एफआईआर से नाम से हटा दिए है। जो भी लोग इस वारदात में शामिल उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए। वहीं एसपी ने परिजनों को आश्वासन दिया कि दो दिन में बदमाशों को पकड़ लिया जाएगा।
बता दें कि 23 जनवरी की सुबह नवलगढ़ थानाक्षेत्र के गांव ढाका की ढाणी में पांच-छह गाड़ियों में सवार होकर आए दस-पंद्रह लोगों ने घर में घुसकर तोड़फोड़ की और धर्मेंद्र ढ़ाका को गाड़ी डालकर अपहरण कर ले गए थे। बाद में सरियों से हाथ-पैर तोड़कर झाझड़ रोड पर पटक गए थे। वारदात के पीछे प्लाट का विवाद सामने आया था।