पाली। शहर के जोधपुरिया बास निवासी कोचिंग संचालक आनंद जैन के पुत्र लव जैन उर्फ़ लक्की ने 23 वर्ष की आयु मे रूस देश की केमेरोवो स्टेट मेडिकल यूनिवर्सिटी, साइबेरिया से एमबीबीएस की डिग्री प्राप्त की है व भारत आते ही प्रथम प्रयास मे मेडिकल काउंसलिंग ऑफ़ इंडिया की परीक्षा दिनांक 19 जनवरी 2025 को उत्तीर्ण की है। डॉ लव जैन के पाली आने पर अधिवक्ता अरिहंत चौपडा, प्रवीण साहू, वीरेंद्र सिंह राजपुरोहित ढारिया, कुलदीप सिंह चौहान आलावास व रवि कटारिया ने उनका शनिवार को स्वागत किया। डॉ लव जैन ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता व छोटे भाई फिजियोथेरेपीस्ट डॉ प्रीत जैन को दिया।

लेटेस्ट न्यूज़
सिग्नल कोर का 115वां स्थापना दिवस मनाया : शहीदों को श्रद्धांजलि दी, सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन
February 15, 2025
4:57 pm
पाली के युवा डॉक्टर का समाजबन्धुओ व प्रबुद्धजन ने किया सम्मान


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान