अजमेर। जिले में पति-पत्नी ने सोमवार को जिला कलेक्टर को शिकायत देकर इच्छा मृत्यु की मांग की है। दोनों पति-पत्नी ने अतिक्रमणियो पर प्रशासन के ऊपर दबाव डालकर 40 वर्षों से काबिज जमीन को खाली करने के लिए दबाव बनाने का आरोप लगाया है। पीड़ित पति-पत्नी ने जिला कलेक्टर को शिकायत देकर राहत देने की मांग की है। साथ ही न्याय नहीं मिलने पर इच्छा मृत्यु की भी मांग की गई है।
गांव कालेसरा निवासी महिला शारदा पत्नी कैलाश गुर्जर ने बताया कि पीसांगन रोड स्थित सरकारी स्कूल के पास 40 वर्षों से उसके परिवार का कब्जा बना रहा है। प्रशासन द्वारा कब्ज सुदा जमीन खाली करवाने के लिए उस पर दबाव बनाया जा रहा है और कानूनी कार्रवाई के लिए उस पर मुकदमा दर्ज करवाया गया है। गांव में कई ऐसे अतिक्रमण है, जिन्होंने सरकारी जमीन पर 20-20 बीघा ज्यादा जमीन पर कब्जा कर रखा है। लेकिन प्रशासन की नजरों में केवल उन्हीं की जमीन नजर आ रही है।
पीड़ित महिला ने बताया कि गांव में कुछ अतिक्रमणियो द्वारा प्रशासन पर दबाव बनाकर जमीन खाली करवाने की कार्रवाई की जा रही है। गत दिनों पूर्व सरपंच पुत्र भी उसे जमीन पर पत्थर डाल अतिक्रमण करने का प्रयास किया था। जिसकी शिकायत पीसांगन थाने में किए जाने के बाद पुलिस प्रशासन द्वारा कार्रवाई की गई थी।
पीड़ित महिला ने बताया कि उनकी जमीन पर 40 वर्षों से उसके ससुर भैरू गुर्जर का कब्जा था और आज पड़ोस में आज भी उसके परिवार के अन्य सदस्य अपने मकान बनाकर रहे हैं। ससुर द्वारा सड़क किनारे दुकान चलाई जाती थी जिसके आज भी सबूत है। लेकिन लगातार उन्हें जमीन खाली करने के लिए दबाव बनाया जा रहा है। इससे परेशान होकर आज उन्होंने जिला कलेक्टर को शिकायत दी है। शिकायत देकर उन्हें इच्छा मृत्यु की मांग की है।