कोटा। शहर के कुल्हाड़ी थाना क्षेत्र के लैंडमार्क सिटी में 12 जनवरी को गुमशुदा कोचिंग छात्रा को कोटा पुलिस ने ढूंढ निकाला है। 13 जनवरी को हॉस्टल संचालक ने कुन्हाड़ी थाने में रिपोर्ट दी कि हैदराबाद की रहने वाली छात्रा नीट की कोचिंग कर रही थी। वह बिना बताए चली गई। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज चेक किए। अब 15 दिन बाद कोटा जंक्शन से छात्रा को रेस्क्यू किया गया है। छात्रा की काउंसलिंग करवाई जा रही है।
शहर पुलिस अधीक्षक अमृता दुहन ने बताया- हॉस्टल संचालक ने थाने में रिपोर्ट दी थी हॉस्टल में रहने वाली 19 साल की छात्रा 12 जनवरी को बिना बताए कहीं चली गई। छात्रा की तलाश के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महिला अपराध कालूराम वर्मा के नेतृत्व में मानव तस्करी विरोधी यूनिट कोटा शहर की एक विशेष टीम का गठन किया गया।
उसके परिजनों और साथ पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के संबंध में जानकारी लेकर सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। कोटा जंक्शन से छात्रा का रेस्क्यू किया गया। उसे ढूंढने में विशेष भूमिका दिनेश कॉन्स्टेबल की रही।
कुन्हाड़ी थाने की सब इंस्पेक्टर कौशल्या ने बताया- छात्रा की काउंसलिंग करवाई जा रही है। छात्रा का कहना है कि काफी दिनों से उसका मन उदास था। इसलिए वह अपने दोस्तों के पास मिलने चली गई थी। छात्रा की अभी CWC में काउंसलिंग करवायी जा रही है। इसके परिजन भी हैदराबाद से कोटा आ गए हैं।