कोटा। शहर के उद्योग नगर थाना क्षेत्र के थेकड़ा इलाके में कोटा विकास प्राधिकरण ने करोड़ों रुपए की तालाब की जमीन से 28 हेक्टेयर के अतिक्रमण को हटाया। बड़े स्तर पर इस इलाके में केडीए की जमीन पर मकान, फार्म हाउस बनाकर कब्जे किया हुआ था। लंबे समय से अवैध निर्माण की शिकायत मिल रही थी। लोकायुक्त में शिकायत के बाद बड़े स्तर से अतिक्रमण को हटाया गया।
केडीए सचिव कुशल कुमार कोठारी ने बताया- अवैध कब्जों को लेकर लगातार शिकायत मिल रही थी। इस पर आज सुबह से कार्रवाई शुरू की गई। तालाब श्रेणी की 28 हेक्टेयर भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया। यह भूमि खसरा नंबर 911 के अंतर्गत आती है। केडीए की टीम ने मौके पर पहुंचकर पुलिस बल के साथ अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया पूरी की। इस भूमि का मामला लोकायुक्त में विचाराधीन है।
इसके बावजूद सार्वजनिक हित और पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया को अंजाम दिया गया। अतिक्रमण हटाने के दौरान केडीए के तहसीलदार सुरेंद्र शर्मा और हिम्मत सिंह भी मौके पर मौजूद रहे।
पुलिस बल की भारी तैनाती
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय शर्मा ने बताया- कार्रवाई को शांतिपूर्ण ढंग से अंजाम देने के लिए 200 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया था। मौके पर 2 डिप्टी एसपी और 7-8 थाना प्रभारी (SHO) मौजूद रहे। किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए विशेष सतर्कता बरती गई।